Tuesday, January 8, 2019

रोशन फैमिली के तीसरे शख्स हैं राकेश जिसे हुई कोई बड़ी बीमारी, पहले जूझ चुके हैं दोनों बच्चे

बॉलीवुड डेस्क. ऋतिक ने 8 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता राकेश के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें फर्स्ट स्टेज का थ्रोट कैंसर होने का खुलासा किया। रोशन फैमिली में इससे पहले राकेश की बेटी सुनैना कैंसर पेशेंट थी। सुनैना को सर्वाइकल कैंसर के साथ 6 और बीमारियां थीं तो वहीं ऋतिक खुद 21 साल की उम्र में स्कोलियोसिस से जूझ चुके हैं।
सुनैना रोशन ने कई इंटरव्यूज में बताया था कि उनका वजन करीब 140 किलो था। उन्होंने मुंबई के एक हॉस्पिटल में भाई ऋतिक के कहने पर बेरियाट्रिक सर्जरी करवाई थी। इसके बाद उनका वजन 65 किलो हुआ। सुनैना जब राकेश के साथ फिल्म 'क्रेजी 4' में साथ काम कर रही थीं तो उन्हें काफी ब्लीडिंग हुई थी। बाद में टेस्ट कराने पर पता चला कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर है। कीमोथैरेपी के दौरान उनके पूरे बाल झड़ गए थे। जिससे वे डिप्रेशन में भी चली गई थीं। उन्होंने परेशानी में और ज्यादा खाना शुरू कर दिया था और घरवालों से अलग रहने लग गई थीं। कैंसर के अलावा सुनैना को 6 और बीमारियां हो गई थीं। इनमें डायबिटीज, फैटी लीवर, हाइपरटेंशन, स्लीप एपनिया, कार्डिएक और दो कदम चलने पर सांस लेने में दिक्कत आनी शुरू हो गईं। अब सुनैना पूरी तरह बीमारियों से उबर चुकी हैं। वे डायरेक्शन की फील्ड में एक्टिव हैं और 'टु डैड विद लव' किताब भी लिख चुकी हैं।
ऋतिक को बचपन में हकलाने की समस्या थी। 21 साल की उम्र में वे स्कोलियोसिस से पीड़ित हो गए थे। जिसमें उनकी रीढ़ अंग्रेजी के शब्द 'एस S' जैसी होने लगी थी। डॉक्टर्स ने कहा कि वे एक्टर नहीं बन सकते, न ही कभी डांस कर सकते हैं। जोधा अकबर की शूटिंग के दौरान घुटनों के दर्द के कारण डॉक्टर्स ने कह दिया था कि वे खड़े भी नहीं हो पाएंगे। ऋतिक ने इस बीमारी को भी हरा दिया। 'अग्निपथ' की शूटिंग के दौरान उन्हें स्लिप डिस्क हुआ। बैंग बैंग की शूटिंग के वक्त क्रॉनिक सबड्यूरल हेमाटोमा (ब्रेन के निचले हिस्से में क्लॉटिंग) हुआ जिसकी बाद में सर्जरी हुई।
स्कोलियोसिस एक ऐसी विकृति है, जिसमें रीढ़ की हड्डी में दोनों ओर असामान्य झुकाव या कर्व आ जाता है। ज्यादातर मामलों में इसकी वजह का पता नहीं चल पाता है। किसी व्यक्ति की रीढ़ की हड्डी में 10 डिग्री से ज्यादा का घुमाव या झुकाव आ गया है, तो इसका मतलब है कि उसे स्कोलियोसिस है। अगर रीढ़ की हड्डी में घुमाव बहुत ज्यादा आ जाता है, तो इसके चलते छाती के बीच की जगह भी कम होती जाती है और फेफडों के सही तरीके से काम करने में भी दिक्कतें पैदा होने लगती है। सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
राकेश गले के कैंसर (स्कैम्स सेल्स कार्सिनोमा ऑफ थ्रोट) से पीड़ित हैं। इसकी जानकारी मंगलवार 8 जनवरी को को ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने बताया कि कुछ हफ्ते पहले ही बीमारी का पता चला है। इंस्टा पोस्ट में ऋतिक ने लिखा, ''आज सुबह मैंने डैड से फोटो के लिए कहा... जानता था कि सर्जरी वाले दिन भी वे अपना जिम सेशन नहीं छोड़ेंगे। पापा मेरी जिंदगी के सबसे मजबूत इंसानों में से एक हैं। उन्हें गले का कैंसर ( ) है, और यह शुरुआती स्टेज में है। वह पूरे जोश में हैं और आज वे बीमारी से लड़ने जा रहे हैं। एक परिवार के तौर पर हम लकी हैं कि हमें उनके जैसा लीडर मिला।''

स्कैम्स सेल्स कार्सिनोमा ऑफ थ्रोट, यह गले के कैंसर का सबसे आम प्रकार है, जो असामान्य कोशिकाओं के अनियंत्रित रूप से बढ़ने की वजह से होता है। आमतौर पर यह 65 से अधिक उम्र के लोगों में धूम्रपान, शराब पीने और ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के कारण हो सकता है। इसके मरीजों को शुरुआत में गले में तेज दर्द और गठान की शिकायत होती है।